दीपावली पर आमजन को तोहफा, पंप संचालको को रहा घाटे का सौंदा

धारूहेडा: सुनील चौाहन . दीपावली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने डीजल व पट्रोल की दामों में कमी करके तोहफा दिया है। केंद्र ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी राहत दी है। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई गई है। नए दाम छह नंवबर से लागू हो  आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है।

100 रुपये के पार पेट्रोल
देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज करीब 35 पैसे महंगा हो रहा है। 4 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर तक पेट्रोल की औसत कीमत में यहां 8 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। कुछ शहरों में डीजल का दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका था
—————————————
पंप संचालको को घाटे का सौदा
हरियाणा राजस्थान की सीमा पर नंदरामपुर बास स्थित राव इंद्र सिंह केएसके पंस संचालक महेश बोहरा ने बताया कि दीपावली से एक दिन पहले रेट कम करने की घोषणा कर दी थी। जो स्टॉक दिपावली पर लिया गया था उसे घटे दामो पर ही बेचना पडा। दीपावली पर छुटी होने के चलते तेल नहीं मंगवाया गया। ऐसे में दीपावली में पंप संचालको को काफी नुकसान उठाना पडा। जिले में करीब 50 लाख रूप्ए का तेल प्रतिदिन बेचा रहा है। उसे स्वयं दिपावली के दिन 5 से 6 लाख का घाटा झेलना पडा।
वतमार्न तेल के रेट
तेल रेट प्रति लीटर
पेट्रोल 95.42
डीजल 86.84
सीएनजी 60.10