सीएम विडो, उपायुक्त, डीसी व बीपीडीओ तक शिकायत, लेकिन कोई सुनवाई नहीं
धारूहेडा: ग्राम पंचायत डूंगरवास की ओर से बीपीएल धारक को प्लाट को दे दिया है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते दंबगो की ओर से उसके प्लाट पर गांव के लोगो ने कब्जा किया है।
पीडित ने सीएम विडों, उपायुक्त व रेवाडी के विधायक चिरंजीवराव को शिकायत देकर प्लाट पर कब्जा दिलाने की मांग की है।
बदमाशों के हौसले बुलंद: सरेआम हथियारों से लैस बदमाशो ने किया हमला
उपायुक्त को दी शिकायत में डूंगरवास निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उसे पंचायत की ओर से 8 साल पहले एक प्लाट आबंटन किया था। उसी समय से गांव के तीन चार लोगो ने कब्जा किया हुआ है। कबजे के चलते उसने जमीन को लेकर अदालत में भी केस दायर किया। केस जीतने के एक साल से ज्यादा समय बितने के बावजूद उसे प्लाट पर कब्जा नही मिला है।
प्लाट पर कब्जा दिलान के लिए वह ग्राम पंचायत, बीडीपीओ धारूहेडा, सीएम बिडो व उपायुक्त के पास कई बार शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रह है। पीडित ने एक बार फिर प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए उपायुक्त व रेवाडी के विधायक चिरंजीवराव को शिकायत देकर प्लाट पर कब्जा दिलाने की मांग की है।