रेवाडी: तुलसी पूजन भारतीय संस्कृति की धरोहर है। विश्व हिन्दू परिषद् रेवाडी के आवहान पर इसी विषय को लेकर जिले के अनेक स्कूलों में 25 दिसंबर तुलसी-पूजन दिवस के कार्यकर्मो का आयोजन किया जाना है। विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना, एक नई शुरुआत है। इस पहल में विद्यार्थियों को तुलसी का महत्व, गुण, लाभ व तुलसी से प्राप्त होने वाली ओषधीय गुणों के बारे में बताया जाएगा, व सभी विद्यार्थियों से आग्रह भी किया जाएगा कि वो सभी अपने अपने घरों में तुलसी का पौधा अवश्य लगाए। अपनी संस्कृति को गौरवपूर्ण तरीके से अपनाये। जिसमे सभी आमजन संकल्प ले कि, इस पर्व की लोकप्रियता विश्वभर में फैले।
Rewari news: मांगों को लेकर एसई कार्यालय पर गरजे विद्युत कर्मी
विश्वकर्मा स्कूल: रेवाडी शहर में स्थित विश्वकर्मा स्कूल की प्राचार्या श्रुति शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को स्कूल का अवकाश होने की वजह से उनके स्कूल में तुलसी-पूजन का कार्यकम का आयोजन 24 दिसंबर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
अकेडमिक स्कूल: बावल रोड पर स्थित ए.एच.पी.एस अकैडमिक हाइट पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रेणु यादव ने बताया कि उनके स्कूल में तुलसी-पूजन का कार्यक्रम 24 दिसंबर को प्रातः 10 बजे किया जाएगा।
ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस: रेवाडी में 5 फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी आज
बावल: ग्राम मंगलेश्वर में स्थित जी.वी.एम.प्ले स्कूल में डायरेक्टर परमेश कुमार के नेतृत्व में, तुलसी पूजन का कार्यक्रम 25 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा। विहिप के जिलामंत्री राजकुमार यादव एवम् सह मंत्री संजय गुप्ता ने बताया कि, विश्व हिन्दू परिषद् जिला रेवाडी शहर में अनेक स्थानों पर तुलसी पूजन के कार्यक्रमो का आयोजन कर रहा है जिसमे प्रातः 10 बजे प्राचीन वीर हनुमान मन्दिर, रामतलाई कुतुबपुर में आयोजन किया जाएगा। विहिप द्वारा मन्दिर प्रांगण में मुफ्त नेत्र जांच शिविर भी लगाया जाएगा।
Omicron update: :तमिलनाडु में 33 नए केस मिले, देशभर केस बढ़कर हुए 254
पार्क व मंदिरो मे होगा आयोजनत: 25 दिसंबर को 12:30 बजे तुलसी-पूजन का कार्यक्रम सुभाष पार्क, हनुमान मन्दिर, बडा तालाब रेवाडी में भी किया जाएगा। 25 दिसंबर को सायं 3:30 बजे राधा-कृष्ण मन्दिर, सेक्टर 3 रेवाडी में भी तुलसी पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विहिप के जिला अध्यक्ष राधेश्याम जी मित्तल ने बताया कि, 25 दिसम्बर को ही प्रातः 10 बजे विजदम अकेडमी ब्रास मार्केट में भी इसी उपलक्ष्य में कार्यक्रम रहेगा।
विश्व हिन्दू परिषद् के धर्म प्रसार प्रमुख नरेन्द्र जोशी ने आवाहन किया कि हमे देखादेखी अन्य सभ्यताओं की ओर भागने की आवश्यकता नहीं, हिन्दू संस्कारों में प्रकृति के प्रत्येक प्रतीक की पूजा की जाती हैं और सभी बातों का, मानव जीवन में विशेष महत्व है। उपरोक्त कार्यक्रम भी, इसी कड़ी का हिस्सा है। निरर्थक एवम् निर्जीव बी वस्तुओ की पूजा करना, एवम् बिना विचारे तरह तरह के वेश बनने की बजाए, हम अपने बच्चो को, अनेक प्रकार से हमारा कल्याण करने वाली, तुलसी माता के महत्व को बताए।