धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के वार्ड 16 से श्री वेष्णों सेवा संघ की ओर से आठ दिवसीय तीर्थ यात्रा के तीन बसों मे जत्था रवाना हुआ। संघ के प्रधान राजेंद्र सिंह ने जत्थे को माता के जयकारे के साथ रवाना किया। प्रधान राजेंद्र सैनी ने बताया कि यात्रा गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर, हरिद्वार, नैनादेवी, चिंतपूर्णी, ज्चाला जी, चामांडा देवी, वैष्णो देवी व जालान्धर तालाब वाली माता के दर्शन करवाने के बाद वापस धारूहेडा आएंगें। प्रेमपाल, माडूराम सैनी, राकेश सैनी, कृष्ण शर्मा, प्रवीण सोनी, राजेंद्र अग्रवाल, हितेश, धीरज, मनीषा सैनी, रेनू सोनी, सुधा चौधरी, दयावती सैनी, मीरा शर्मा, गोमती सैनी, सुधा सैनी, अशोक शर्मा नरेश यादव, धीरज सैनी, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।