धारूहेडा: सुनील चौहान। सेक्टरवासियो के लिए बडी खुशखबरी है। करीब तीन साल से टूटे पडे सेक्टर चार व छह के बीच के सडक का निर्माण शुरू हो गया। एचएसवीपी की ओर से इस सडक को करीब 42 लाख की लागत से आरसीसी का बनाया जाएगा। गौरतलब है सेक्टर चार व छह बीच करीब तीन सौ मीटर सडक पूर्णतया टूटी हुई थी। इतना ही धारूहेडा का सीवरेज व बरिश का पानी भी इस सडक पर जमा हो रहा था। एक ओर टूटा हुआ रोड तथा रोड पर जमा पानी वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ था। मुख्य मार्ग होने के चलते यहां से रोजाना बडी संख्या में वाहन गुजरते थें जिसके चलते दिनरात इस मार्ग पर वाहन पलट रहे थे।
तीन साल किया संघर्ष: समाजसेवी दीपक मुकदम, बाबूलाल लांबा, डीके शर्मा, प्रेम लोधी, इंद्रपाल, सुरेद्र आदि ने लगातार तीन साल तक इस सडक को बनवाने के लिए संघर्ष किया। तीन साल में तीन बार रोड जाम किया तथा छह बार डीसी को शिकायत, छह बार नपा को शिकायत की थी, इतना ही नहीं दो बार सीएम विडों पर भी गुंहार लगाई थी। दीपक मुकदम ने बताया कि अभी हाल में सांसद राव इंद्रजीत के पास सेक्टरवासी की ओर से शिकायत भेजी गई थी। लेकिन अब सडक निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
जलभराव के चलते हो रही थी देरी: एचएसवीपी की ओर से टूटी सडक बनवाने के लिस पहले ही बजट तैयार था, लेकिन सडक पर जलभराव के चलते रोड बनाना संभब नहीं था। अब जलभराव नहीं है ऐसे में सडक निर्माण शुरू कर दिया है। करीब तीन सौ मीटर टुकडे को आरसीसी से नया बनाया जाएगा तथा जहां जहां से रोड टूटा हुआ है उसका पेच वर्क भी किया जाएगा।
सुभाष, जेई, एचएसवीपी धारूहेडा