धारूहेडा: सुनील चौहान। विद्युत निगम के अधिकारी बिजली आपूर्ति को लेकर कितने गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांव फदनी में पिछले तीन दिनो से दो दर्जन से अधिक घरों मे बिजली नहीं है। सबसे अहम बात तो यह है कि विभाग के पास शिकायत करनके बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं। कामरेड रमेशचंद्र एडवोकेट, प्रताप सिंह यादव, महेंद्र सिंह,श्री राम वर्मा, सुमेर सिंह, राजेंद्र सिंह, मामन चंद शर्मा, प्रकाश सैन, सूबे सिंह, टोनी पंवार, गोविंद, ईश्वर सिंह यादव,ईश्वर वर्मा, वेद प्रकाश, जगन, सुरेश, रुपचंद,वेद, रितेश चन्द्र व रजनीश पंवार ने बताया कि गावं में आर्मड केबल तीन दिन से टूटी हुई है। ऐसें में दो दर्जन से अधिक घरों मे बिजली आपूर्ति ठप है। उपभोक्ता जहां बिजली न होने की वजह से भीषण गर्मी व बारिश की वजह से पैदा हुए मच्छरों की वजह से परेशान हो रहे हैं। वहीं अंधेरे में भी रहने को मजबूर हो रहे हैं। एसडीओ अवधेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिल चुकी है, जल्द ही ठीक करवाया जाएगा।