धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव गढी अलावलुपर स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में मुख्य अध्यापिका मालती देवी के अगुवाई में डोर टू डोर चलाए अभियान के चलते स्कूल में बच्चों की दोगुनी हो गई है। अध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कि स्कूल में नामांकान बढाने कमेटी बनाई गई जिसमें गांव के कुछ लोगो का शामिल किया गया था। स्कूल में मई माह में 77 बच्चों के दाखिले थे। स्कूल स्टाफ राजेश कुमारी, मंजूबाला, जितेंद्र सिंह व अशोक कुमार की ओर आस पास के गांवों के साथ झुगगी झोपडियो में जाकर अभिभावको को जागरूक करते हुए स्कूल में दाखिले करवाए गए है। जहां पहले स्कूल में 77 विद्यार्थी थे, वही अभी उनकी संख्या बढकर 137 हो गई है। परिणाम स्वरूप स्कूल में इस बार 75 फिसद नामांकन बढ गया है। जागरूकता के लिए गांवों में जगह बोर्ड भी लगाए गए है तथा अभिभावकों को सकूल की सुविधाओ से भी अगवत करया गया है। प्राईवेट स्कूल ज्यादा फीस लेकर शिक्षा के नाम पर लूट रहे हैं।