डीएलएसए द्वारा गांधी जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी, चलया गया स्वच्छता अभियान

रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के दिशा निर्देशानुसार व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्षा जैन की देखरेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला न्यायालय रेवाड़ी से बाल भवन रेवाड़ी तक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमे पेनल अधिवक्ता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय बिठवाना के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर न्यायालय परिसर में भी सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई।

DLSA 1
इस मौके पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्षा जैन ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक विधिक सेवाओं की व केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि कानूनी सहायता पाना सभी का हक है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी समाज के सभी वर्ग के लोगों की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर है।
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खण्डौड़ा भाड़ावास, गुरावड़ा, पाली, शहबाजपुर पैदयावास व आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा भी सफाई अभियान चलाया गया और पौधारोपण किया गया। जिला परिषद रेवाड़ी में सफाई मित्रों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भाी किया गया।
इस मौके पर चैयरपर्सन नप पूनम यादव, अधिवक्ता संदीप कुमार, ललीता भारती व भारती अरोड़ा भी उपस्थ्ति रही।