धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति् के खिलाफ अनामत में खयानत के आरोप में मामला दर्ज किया है। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में मालपुरा निवासी भूदेव ने बताया कि उसका पास दस टायरी एक ट्रक हैं जो कि फाईनेंस करवाया हुआ तथा बैंक लोन की 5 लाख 50 हजार रूपए बकाया है। उसने गुरु्ग्राम के टीकली निवासी मंजीत को लोन की किस्त भरने तथा दो लाख अतिरिक्त् नकद लेने पर इकरारनाम लिखा था। मंजीत ने इकरनामा के चलते 5 अगस्त 2020 को उसने दो लाख रूपए दे दिए तथा ट्रक को अपने कब्जे मे लिया। मंजीत ने उसे सारी किस्त भरने के बाद एनओसी देने की बात कही थी। लेकिन वह न तो बैंक में लोन की किस्त भर रहा तथा न ही उसे ट्रक वापिस दे रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।