रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाड़ी पुलिस ने एक युवक को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार करके उसके कब्जा से एक प्लेटिना मोटरसाईकिल व मंदिर से दान पात्र से चराई हुई कुल 4811 रूपए बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के गाँव क्यामसर निवासी राकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बतायास कि कालाका चौक रेवाड़ी पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक काले-नीले रंग की प्लेटिना मोटरसाईकिल पर सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के नजदीक आने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह अपनी मोटरसाईकिल को वापिस मोड़कर भागने लगा तो पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने उस शख्स को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से बरामद एक सफ़ेद थैले से कुल 4811 रूपए बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने मोटरसाईकिल के कागजात मांगने पर उसने बतलाया कि उसने यह मोटरसाईकिल दो दिन पहले भरडांवरा फाटक चिड़ावा से चोरी की थी तथा गाँव के मन्दिर से दान पात्र को तोड़कर चुराये थे।