जल्द ही धारूहेडा की हर गलियो पर होगी तीसरी आंख

धारूहेडा: सुनील चौहान। धारूहेड़ा कस्बे में बढ़ती हुई चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी, लूट सहित अन्य आपराधिक वारदातों की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा नगर पालिका उप चेयरमैन सतनारायण जांगिड़ व पार्षदों के साथ मीटिंग का आयोजन किया। इसमें धारूहेड़ा कस्बे के मुख्य चौक, बाजार, वार्डों व सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पचास फीसदी घरों मे किरायेदार रह रहे है। किरायेदारो की आड में कुछ शरारती तत्व लूट, चोरी व चैन स्नेचिंग की वारदातों के अंजाम देकर भाग जाते है। जिनका रिकोर्ड नहीं होने के पकडता आसान नहीं है। अपराधो पर अंकुश लगाने व आरोपियों को पकडने के लिए हर जगह कैमरे होने बहुत जरूरी है। कैमरो की सहयता से आसानी से वारदात को अंजाम देने वालो तक पहुंच सकते है। उन्होंने वार्ड मैंबरो से अपने अपने वार्डों में कैमरे लगाने की अपीत की ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इस मौके पर उपचेयरमैन सत्यनारायण, अनिल कुमार, संदीप बोहरा, डीके शर्मा, त्रिलोक धारीवाल, कृष्ण यादव, नानक, राकेश सैनी आदि मोजूद रहे।