आजादी अमृत महोत्सव के तहत हाफ मैराथन का 28 को, होगी प्रतियोगिताएं
रेवाड़ी, 22 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में रविवार, 26 दिसम्बर को एल्युमिनी मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संस्था के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा अपने अनुभवों को सांझा किया जाएगा।
Rewari: शिक्षा विकास की धुरी, शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा
जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर निकले विद्यार्थी देश एवं विदेश में विभिन्न सेवाओं में कार्यरत हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना की ओर से सभी एल्युमिनी से आह्वïान करती है कि भावी पीढ़ी को नई दिशा व सकारारात्मक ऊर्जा देने के लिए अपने अनुभव सांझे करने के लिए एल्युमिनी मीट में भागीदार बनें। साथ ही अध्ययनरत विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें। प्राचार्य ने बताया कि एल्युमिनी मीट में रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी राजेश कुमार मुख्यातिथि होंगे। एल्युमिनी मीट में लगभग 200 से 300 भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
———-
आजादी अमृत महोत्सव के तहत हाफ मैराथन का 28 को :
आजादी अमृत महोत्सव के तहत आगामी 28 दिसंबर को 28वीं बीएन इंडो तिब्बतन बोर्डर पुलिस फोर्स जाटूसाना के सहयोग से आईटीबीपी कैम्प जाटूसाना से मोहदीनपुर तक हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
Political News haryana : कोरोना की आड में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, प्रशासन मौन: चिरंजीवराव
आाजादी अमृत महोत्सव के तहत आमजन को मैराथन के माध्यम से स्वतंत्रता संग्रामके वीर सपूतों को याद करने के साथ ही देश के प्रति अपने सकारात्मक दृष्टिïकोण को बनाए रखते हुए पुनीत अीिायान में भागीदार बनने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। जिलाधीश की ओर से हाफ मैराथन के सफल संचालन, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए नायब तहसीलदार पाल्हावास अरूणा कुमारी को रूट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
Rewari Crime: धडल्ले से रेवाडी मे पहुंच रहे अवैध हथियार, स्पलायर गिरोह को पकडने में पुलिस नाकाम
———-
प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन :
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तहसील तालुका स्तर से राष्टï्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
Crime: व्यापारी से डेढ लाख की रंगदारी: एनसीआर का कुख्यात बदमाश यशपाल उर्फ सरपंच रिमांड पर
एडीसी आशिमा सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता से संबंधित रनिंग बैंड, टिकर पर देशभक्ति गीत, लोहड़ी व रंगोली मेकिंग स्पर्धाएं https:/amritmahotsav.nic.in/competitions.htm वेबसाईट पर शामिल किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि उक्त रनिंग बैंड व टीकर को अपने-अपने विभाग की वेबसाईट पर दर्शाना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आजादी का अमृत महोत्सव की वेबसाईट https:/amritmahotsav.nic.in/competitions.htm पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।