धारूहेडा: सुनील चौहान। आगामी 10 नवंबर को मनाए जाने वाले छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल समाज के लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। जहां धारूहेडा में छह जगह कृत्रिम घाट बनाने शुरू कर दिए है। वही पूर्वांचल सेवा समिति की ओर रविवार को सेक्टर छह, बेस्टेक में जाकर नपा उपचेयरमैन सत्यनारायण, समाजेसवी बाबूलाल लांबा व वार्ड पार्षद डीके शर्मा को न्यौता दिया। प्रवक्ता दीपक तिवाडी ने बताया कि घाटों पर भीड नहीं करने व शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को अस्त होते सूर्य तथा 11 नवंबर को उदय काल के सूर्य के साथ ही व्रत का समापन होगा। छठ पर्व को लेकर स्थानीय लोगों को न्यौता दिया जा रहा है। इस मौके पर आशुतोष झा, विनोद कुमार, रामकुमार, संतोष कुमार, संतोष झा, सुदेश झां, श्रवण सिंह, पीसी गुप्ता, संतोष साहनी, हरिनारायण चोधरी आदि मौजूद रहे।