धारूहेडा: सुनील चौहान। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रति लोगो को जागरूकता के लिए भाजपा सेवा प्रकोष्ठ गांवों में जागरूकता शिविर लागएगी। भाजा सेवा प्रकोष्ठ की ओर से बुधवार को खरखडा में जागरूकता शिविर लगाया गया।
प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने बताया केंद्र व राज्य की ग्रामीणों के लिए 56 योजनाएं है जो जरूरतमंदों को सीधा लाभ देती है। जागरूकता के अभाव में लोग इन योजनाओ का लाभ नही ले पाते है। अब गांव गाव जाकर अभियान चलाया जाएगा ताकि ग्रामीण अपने गांव में सीधे लाभन्वित हो सके । खोला ने बताया की महिलाओं, लड़कियो की 12, युवाओं की 10, किसानों की 14, श्रमिको की 8, पिछड़े व अनुसूचित जाति के लिए 7, बुजर्गों व आर्थिक रूप से पिछड़ों की 5 ऐसी योजनाएं है, जिनके गांवों फॉर्म भरवाए जायेगें । इस मौके पर बीर सिंह, जगदीश प्रधान, रोशनलाल, ओमकार, बिल्लू यादव, निहाल नंबरदार, रोहतास नंबरदार, सुनील शर्मा, सुभाष शर्मा, अर्जुन एडवोकेट, सत्यवान, सुनीता यादव, बिमला शर्मा, गुड्डो देवी, लीला जांगिड़, सरदार सिंह आदिा मौजूद रहे।