रेवाडी: सुनील चौहान। कृष्णा पब्लिक स्कूल कोसली मे जिला स्तर खो खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसमें राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भटसाना व राजकीय मिडिल स्कूल भटसाना की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिला स्तर पर आयोजित इन खेलों में रेवाड़ी खंड के साथ-साथ सभी खंड के खो खो टीम प्रतियोगिता में भाग लिया । भटसाना स्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए खो खो में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। भटसाना स्टाफ से मुख्यशिक्षक चंद्रशेखर ,राजेश कुमार ,पवन कुमार यादव पीटीआई महेंद्र व अनेक गणमान्य मौजूद रहे । इस अवसर पर रेवाड़ी खंड के खंड शिक्षा अधिकारी श्री पृथ्वी सिंह ने बच्चों और उनके कोच राजेश व हेडमास्टर विनोद कुमार, चंद्र शेखर को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई दी व राज्य स्तर के खेलों के लिए शुभकामनाएं दी