खुशीराम जांगिड बने विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सभा धारूहेडा के प्रधान
धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सोहना रोड स्थित जांगिड ब्राहमण धर्मशाला में विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सभा धारूहेड़ा की आम बैठक हुई, जिसमें चुनाव अधिकारी छत्रपाल जांगिड़ की उपस्थित में तीनल साल के लिए पांच पदों के लिए चुनाव सम्मन्न करवाए गए। इस मौके पर चुनाव के साथ विश्वकर्मा पूजा पर आयोजित कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। सर्वसम्मति से खुशीराम जांगिड़ को प्रधान, मदनलाल जांगिड़ को उपप्रधान, ज्ञानचंद जांगिड़ को सचिव, पवन कुमार को कोषाध्यक्ष व भीमसैन जांगिड़ कोसंयुक्त सचिव चुना गया । बाद में सभा द्वारा धारूहेड़ा में होने वाले विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम के बारे में आपसी विचार विमर्श किया गया व कार्यक्रम के लिए आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई। समाज ने निर्णय किया कि ग्रुप के माध्यम लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करे तथा मेधावी विद्यार्थिायों के परिजनों से मिलकर ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियो का कार्यक्रम में शमिल करें ताकि प्रतिभावान समारोह में बच्च्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा सके। इस मौके पर प्रदीप, महेश, दौलतराम, गिरधारीलाल, महेंद्र, हरिराम, महाबीर, महेंद्र अधिवक्ता, ज्ञानचंद, मूलचंद, मदनलाल आदि मौजूद रहे