कोसली में डब्बल मर्डर की साजिश रची थी नीरज ने

रेवाडी: सुनील चौहान। कोसली बाजार में दिवाली के दिन सरेआम कार मे बैठे दो युवकों की गोली मार कर हत्या करने की साजिश रचने वाला कोई नहीं बल्कि जिला झज्जर के गांव बाबेपुर निवासी नीरज उर्फ दारा की है। गिरफतारी के बाद आरोपी के रिमांड के दौरान यह खुलासा हुआ।
पुलिस हत्या के मामले में पपुलिस कोसली स्टेशन निवासी प्रवीण पंघाल, सचिन उर्फ गोलू, अंबोली निवासी दीपक, भाकली निवासी हिमांशु, राजस्थान के जिला अलवर के गांव गिलोठ निवासी अर्जुन उर्फ पवन उर्फ बंटी, गांव कोहारड़ निवासी प्रदीप उर्फ तुर्री और स्टेशन क्षेत्र निवासी हिमांशु को गिरफ्तार कर चुकी है।

दिनभर रैकी कर किया था हमला: बदमाशों ने पहले रैकी की थी तथा उस पर नजर टीकी हुई थी। रैकी के चलते बदमाशों का पता था कि अब भाकली निवासी ईशु उर्फ यशदेव व अक्षय चार नवंबर को दिवाली के दिन कोसली के बाजार में कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान मास्क लगाए पहुंचे बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दोनों की हत्या कर दी थी। मृतक युवक यशदेव उर्फ ईशू की मां सुषमा देवी ने गांव भाकली निवासी फौजी जोखी, विरेंद्र उर्फ कर्नल, गांव धनिया का प्रवेश, गांव अंबोली निवासी दीपक, गांव साल्हावास निवासी डाकू उर्फ विक्की, रेलवे स्टेशन क्षेत्र निवासी गोलू उर्फ सचिन व प्रवीण और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।
25 अगस्त को भी किया था हमला:
इससे पहले 25 अगस्त को भी यशदेव पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें पुलिस ने गांव भाकली निवासी हिमांशु, आंबोली निवासी दीपक, रेलवे स्टेशन क्षेत्र निवासी गोलू उर्फ सचिन, साल्हावास निवासी विक्की उर्फ डाकू, धनिया सहित सात-आठ युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
सात आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी:
गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों से पुलिस तीन पिस्तौल, सात मैगजीन, 15 कारतूस, वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी व दो मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। आरोपी नीरज उर्फ दारा पर दोनों युवकों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। हत्यारोपी गुरुग्राम के गांव बोहड़ा कलां निवासी सचिन उर्फ यूपी वाला और साल्हावास निवासी विक्की उर्फ डाकू फरार है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan