कोसली: कस्बे के मोहल्ला जाल वाले बंगला के पास शनिवार को हत्या किया व्यापारी का शव पडा हुआ मिला। मृतक के सिर व मुंह पर चोट के निशान मिले हैं। मृतक की बाइक शव से कुछ मीटर दूर खड़ी मिली है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है।
पुलिस के अनुसार कोसली गांव के मोहल्ला नंदयाण निवासी 30 वर्षीय भूपेन्द्र उर्फ भूप्पी कोसली स्टेशन के निकट मार्केट में रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाता था। शुक्रवार की रात वह दुकान बंद करके घर के लिए चला था, लेकिन रातभर घर नहीं पहुंचा। सुबह परिजनों ने तलाश की। इस बीच सूचना मिली कि उसका शव कोसली गांव में ही मोहल्ला जाल वाले बंगला के पास एक खाली प्लाट में पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कोसली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। कोसली थाना प्रभारी शिवचरण का कहना है कि भूपेन्द्र का शव प्लाट से बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।