केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी शहर की 10.69 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

रेवाड़ी शहर के विकास का पहिया घूमेगा, शहर में तेजी से होंगे विकास कार्य, बोले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
रेवाड़ी: सुनील चौहान। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन, योजना एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी शहर के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। कोविड-19 के चलते शहर के विकास की गति धीमी जरूर हुई थी, अब शहर के विकास का पहिया फिर घूमेगा और शहर में तेजी से विकास कार्य होंगे।
केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को अनाज मंड़ी रेवाड़ी में नप रेवाड़ी की ओर से रेवाड़ी शहर में 10.69 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ों व अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण लोगों को पहले ही मार पड़ी हुई है, लोगों को मजबूत व टिकाऊ सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिन सडक़ निर्माण का शिलान्यास किया गया है उनमें अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा देश के वीर शहीदों को पूरा-मान सम्मान दिया जा रहा है तथा हमें भी शहीदों के बलिदान को याद रखते हुए उन्हें पूरा मान-सम्मान देना चाहिए। उन्होंने लोगों से आगामी 23 सितंबर को जिला झज्जर के गांव पाटौदा में मनाए जाने वाले शहीदी दिवस कार्यक्रम में बढ़चढक़र अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर शहीदों का नमन करने का आह्वïान किया।
केंद्रीय मंत्री ने इन विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह ने शुक्रवार को रेवाड़ी शहर की 10.69 करोड़ लागत की जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें 2.8 करोड़ की लागत से ब्रास मार्केट न्यू मंडी टाउनशिप सेक्टर-1 के विकास कार्य, 1.18 करोड़ की लागत से ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट रामसिंहपुरा की चार दीवारी का निर्माण, 2.58 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप चौक से भाड़ावास रोड़ तक व नेहरू पार्क से हाऊसिंह बोर्ड कालोनी तक सडक़ निर्माण, 1.46 करोड़ की लागत से अग्रसैन चौक से झज्जर चौक वाया मेन मार्केट, रेलवे चौक से गोकल गेट व पुरानी सब्जी मंडी से बाराहजारी तक मेन मार्केट रोड़ का पुन: निर्माण, 83 लाख रुपए की लागत से नाईवाली चौक से डबल फाटक तक राव तुलाराम पार्क के सामने की सडक़ का निर्माण, 63 लाख की लागत से हाउसिंह बोर्ड कालोनी सैक्टर-3 भाग-2 की आंतरिक सडक़ों का निर्माण, 57 लाख की लागत से हुडा बाईपास से सनसिटी की दीवार के साथ-साथ सडक़ निर्माण, 46 लाख की लागत से सेक्टर-4 मकान नंबर 734 से हुडा बाईपास तक और मकान नंबर 1382 से मकान नंबर 1660 तक की सडक़ों का निर्माण, 43 लाख की लागत से दिल्ली रोड़ गुप्ता मैटल से आरडब्ल्यूए कार्यालय शिव नगर भाग-2 तक की सडक़ का निर्माण तथा कंटेनर डिपो से पुराना हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 तक की सडक़ का निर्माण शामिल रहीं।
नप रेवाड़ी की चैयरपर्सन पूनम यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सहित सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रधान व प्रतिनिधियों ने भी केंद्रीय मंत्री को बुक्के भेंट कर स्वागत किया।
कार्यकम में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, विधायक कोसली लक्षमण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचंद, वीर कुमार यादव, वंदना पोपली, सुनील यादव मुसेपुर, लाजपत, श्याम चुघ, बलजीत यादव, विवेक धींगड़ा, पार्षद सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, एसडीएम रविंद्र यादव, नप अधिकारी हेमंत यादव, अभय सिंह यादव, प्रवीण चिकारा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।