केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिलावासियों को दी 24 करोड़ के अंडरपास की सौगात

– राव इंद्रजीत ने जीता जिले की जनता का दिल, अंडरपास के लोकार्पण से यातायात हुआ सुगम, लोगों को मिली राहत
रेवाड़ी: सुनील चौहान। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन, योजना एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को 24 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित रेवाड़ी डबल फाटक 58-बी के अंडरपास का विधिवत रूप से लोकार्पण किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी शहर की रेलवे लाइन पार के क्षेत्र की कालोनियों में रह रहे लोगों के लिए डबल फाटक से गुजरना बहुत बड़ी समस्या थी और जान का भी खतरा बना रहता था। अंडरपास के उद्घाटन से लोगों की चितप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है और लोगों को राहत मिली है और यातायात सुगम हुआ है, जिसके लिए जिले की जनता बधाई की पात्र है।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मुझे यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि वर्ष 2018 में 4 दिसंबर को इस अंडरपास का शिलान्यास भी मेरे द्वारा ही किया गया था और इसका उद्घाटन भी आज मेरे करकमलों द्वारा हुआ है। आज आमजन को इस अंडरपास की सौगात देते हुए मुझे अपार खुशी की अनुभूति हो रही है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की तकलीफ व समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस अंडरपास का निर्माण कराया है। इस अंडरपास के निर्माण पर 24 करोड की राशि खर्च हुई है, जिसमें 16 करोड़ रूपये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार तथा 8 करोड़ रूपये की राशि सीएम मनोहर लाल की हरियाणा सरकार द्वारा खर्च की गई है। उन्होंने अंडरपास में बरसाती पानी की निकासी के लिए अधिकारियों को जरूरी इंतेजाम करने के निर्देश दिए।
राव इंद्रजीत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास एवं तरक्की की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर नप रेवाड़ी चैयरपर्सन पूनम यादव, सुनील यादव मुसेपुर, वंदना पोपली, शशि बाला, चौधरी जसवंत ङ्क्षसंह सहित भाजपा के अन्य पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य लोग जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, डीएसपी मोहम्मद जमाल, ईओ अभय सिंह, एक्सईएन हेमंत, सचिव प्रवीण कुमार, एमई अजय सिक्का, जेई हितेष कुमार उपस्थित रहे।