Crime: कार में लिफ्ट देकर बंधक बनाकर 1.50 लाख रूपए लूटने वाला काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। सीआईए धारूहेड़ा ने कार में लिफ्ट देकर अपहरण करके मारपीट कर एटीएम से पैसे निकालने वाले एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान गाँव सुधाराणा निवासी सुनील के रूप में हुई है।

UP Election: सपा की तीसरी लिस्ट जारी: बीजेपी छोडकर आए दारा सिंह घोसी से ठोकेंगे ताल

नीमराना निवासी संजीव कुमार ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह भिवाड़ी में इंश्योरेंस का काम करता है। 10 दिसंबर 2021 को नीमराणा जाने के लिये धारुहेडा फ्लाईओवर के नीचे खड़ा था। तभी एक सिल्वर रंग की एक सेंट्रो गाड़ी मेरे पास आकर रुकी। जिसमे ड्राइवर सहित तीन लोग बैठे थे। उन्होंने मुझे नीमराना छोड़ देने का आश्वासन देकर मुझे गाड़ी में बैठा लिया। थोडा आगे जाकर उन्होंने रास्ता बदलकर कच्चे रास्ते में उतारकर रोक दी। इसके बाद ड्राइवर के बगल में बैठा एक युवक उतरा और पीछे आकर मेरे बगल में बैठ गया।

गुरूवार को रेवाडी में मिले 174 केस, 10 फरवरी तक जारी रहेगा महामारी अलर्ट

इसके बाद उन्होंने मेरे हाथ और आंख पर पट्टी बांध दी और मेरे साथ मारपीट करके मेरे एटीएम कार्ड निकाल लिए। उन्होंने मेरे एटीएम पिन मुझसे लेकर रास्ते में एटीएम 1.50 lac रूपए पैसे निकाल लिए। इसके बाद आरोपित उसे सुनसान जगह पर छोड़कर अपनी कार में फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के चलते आरोपी को काबू कर एक रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस ने ने आरोपित के वारदात में इस्तेमाल की गई सिल्वर रंग की सेंट्रो कार भी बरामद की है।