कार्यालय का ताला तोडकर इनवेटर व बैट्री व ट्रांसफार्मर से कापर क्वाईल चोरी

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में चोरियो पर अंकुश नहीं लग रहा है। पडोसी गावं के दो युवक कापडीवास भिवाडी पैराफेरी मार्ग से कार्यालय का ताला तोडकर इनवेटर व दो बेट्री चोरी कर ले गए। वहीं ततारपुर इस्तमुरार स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर से कॉपर क्वाईल व तेल चोरी कर ले गए। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसने कापडीवास भिवाडी पैराफेरी मार्ग पर कार्यालय बनाया हुआ है। वह रात को कार्यालय को बदं करके अपने घर आ गया था। जब सुबह कार्यालय गया तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला तथा कार्यालय से इनेवेटर व दो बैट्री गायब मिली। मनोज कुमार ने गुजर घटाल निासी तीर्थ कुमार व उसके दोस्त पर कार्यालय से चोरी का अंदेश जाहिर किया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

ट्रासंफार्मर से कॉपर की क्वाईल चोरी
धारूहेडा: कस्बे के गांव ततारपुर इस्तमुरार से चोर बिजली के ट्रांसफार्मर से क्वाईल चोरी कर ले गए। जब रात को बिजली बाधित हुई तो ट्रांसफार्मर से चोरी का पता चला। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में बिजली निगम के एसडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि ततारपुर इस्तमुरार में चांद के खेत में ट्रासंफार्मर लगा हुआ था। चोर ट्रासंफार्मर से क्वाईल व तेल चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।