कमीशन बढाने की मांग को लेकर पंप संचालक हडताल पर 15 को

रेवाडी: सुनील चौहान।  हरियाणा के पेट्रोल पंप 15 नवंबर को पूर्णतया बंद रहेंगे। हरियाणा की पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन ने 15 नवंबर को हड़ताल की घोषणा की है। एसोसिएशन के महासचिव रमेशवर चौहान का कहना है कि हरियाणा के पेट्रोल पंप कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी पैट्रोल पंप सचालक एक दिन हडताल पर है। पंप सचालको ने जन आमजन से निवेदन है किया 15 नवम्बर, सोमवार सुबह 6 बजे से पहले अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवा लें, 6 बजे के बाद नहीं मिलेगा क्योंकि 16 नवम्बर, मंगलवार सुबह 6 बजे ही मिल पायेगा। लोगो को यातायात मे कोई परेशानी नही झेलनी पडे इसके लिए पहले ही सूचना दी जा रही है। नंदरामपुर बास रोड स्थित राव इंद केसएके पंप सचालक महेश बोहरा ने बताया कि वर्ष 2017 बाद में मिटिंग करके डीजल पर 2.15 तथा प्रेटोल पर 3.20 रूप्ए कमीशन तय किया था। इसी कंमीशन से इनकम टैंक्स, जीएसटी, गाडियों का किराया, पपं पर कार्यरत कर्मियो मानदेय देना पडता है। बढती प्रतिस्पर्धा के चतले धारूहेडा में 30 से अधिक पंप हो चुके है। तेल की खपत कम होने के चलते अधिकाशं पंप बंद होेने के कगार पर हैं। कमीशन बढान की मांग को लेकर सोमवार को हडताल की जा रही है।