एसएस मेमोरियल आईटीआई कोसली में कैंपस इंटरव्यू व रोजगार मेला 4 को

कोसली: सुनील चौहान। एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एसएसपी ग्लोबल जॉब के सहयोग से नाहड़ रोड़ कोसली स्थित एसएस मेमोरियल आईटीआई में आगामी 4 सितम्बर को कैंपस इंटरव्यू व रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रधान पवन कुमार ने बताया इस रोजगार मेला का आयोजन वेयर हाउस की जरुरत को देखते हुए रखा गया है। रोजगार मेले का शुभारंभ कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव करेंगे। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला केवल वेयर हाउस में काम करने इच्छुक लोगों के लिए रखा गया है। कुछ वेयर हाउस परिवहन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं तथा कुछ में मेन पावर पूरी होते ही बस कन्वैंस उपलब्ध कराया जाएगा।