ईक्को गाडी के साईलैंसर चोरी करने वाला तीसरा काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने ईक्को गाडी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान यूंपी के अलीगढ जिला के जमानंका निवासी अजीम खांन के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता सुरजभान निवासी असदपुर ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बतलाया की मेरे पास एक ईक्को गाडी नं0 एच.आर.47 ई – 9788 है, जिसको मैने श्री श्याम जी सी.एन.जी. पम्प 75 मीटर रोड महेश्वरी पर मैन्टीनैंस के लिए लगा रखी है। जो दिनांक 11 सितम्बर को मैने अपनी गाडी को पम्प पर खडी कर रखी थी। समय करीब 4.15 पि.एम पर मेरी गाडी इक्को के पास एक स्वीफ्ट डिजायर गाडी नं0 एच.आर. 55 वाई-3450 आकर रुकी और उस कार मे सवार व्यक्ति मेरी ईक्को गाडी का साईलैन्सर चोरी करके अपनी कार मे बैठकर भाग गये। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त 2 आरोपियो वसीम व राहुल खान को बुधवार को गिरफतार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए बृहस्पतिवार को पुलिस ने चोरी का साईलैंसर खरीदने वाले आरोपी अजीम खांन पुत्र निजारुन खांन निवासी गांव जामंनका जिला अलीगढ यूंपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी के कब्जा से चोरी किया साईलैंसर भी बरामद कर लिया है। तिनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।