रेवाडी: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में जिला रेवाड़ी पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे साप्ताहिक जागरूकता अभियान के तीसरे दिन थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत जगन गेट चौकी परिसर में आमजन को साइबर क्राईम, नशा खोरी व महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर थाना शहर रेवाड़ी प्रबंधक संजय कुमार ने लोगो को नशाखोरी से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि आमजन नशाखोरी से दूर रहे क्यूंकि नशा इंसान को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर बनाता है। पुलिस नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। यदि आपके आस-पास कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें। इसके अलावा उन्होंने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के चलते हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत आमजन को मास्क का इस्तेमाल करने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए।
साइबर थाना साऊथ रेंज रेवाड़ी से एसआई राहुल ने लोगो को साईबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए सुझाव देते हुए कहा किसी भी माध्यम (इंटरनेट व मोबाइल द्वारा) से दिये हुए लालच मे ना आए और कोई भी अनजान वेबसाइट व अन्य लिंक पर क्लिक ना करे तथा अपने अकांउट, ओ.टी.पी व पासर्वड की जानकरी किसी को न दें।