धारूहेडा: सुनील चौहान। मुख्य चुनाव आयुक्त के आचार संहिता लागू होने की घोषणा करते ही नगर पालिका ने राजनीतिक दलों और सरकारी योजनाओं से संबंधित होर्डिग-बैनर हटाने का अभियान शुरू कर दिया।
नपा के चेयरमैन चुनाव को लेकर नपा सचिव अनिल कुमार ने कर्मचारी की बैठक ली थी और नगर पालिका कर्मियों को होर्डिग-बैनर हटाने का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। कर्मचारी जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर नंदरामपुर बास रोड, सोहना रोड, मुख्य बाजार, भिवाडी रोड पर लगे होर्डिंग-बैनर हटवाए। नपा निरीक्ष्क सतेंद्र यादव ने बताया कि देर शाम तक अभियान चलेगा। इसके बाद रविवार सोमवार सुबह फिर से यही कार्य होगा। पूरे शहर से इस तरह की प्रचार सामग्री हटाई जाएगी। कुछ दलों एवं नेताओं ने दीवारों पर भी अपना प्रचार किया है, उसे भी हटाया जाएगा। अब राजनीतिक दलों एवं नेताओं को पोस्टर, बैनर व झंडे आदि लगाने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। नपा की ओर बाजार में मुनादी भी करवाई गई कि वे पोस्टर व होडिंंग नही लगाए।
आचार संहिता लागू, नपा ने हटवाए होर्डिग
By P Chauhan
On: August 21, 2021 1:25 PM












