धारूहेडा: स्थानीय सेक्टर छह पुलिस ने आकेडा के पास शराब के ठेके पास हुडदंग करने के आरोप मे पांच युवको को काबू किया है। आरोपितो की पहचान भिवाडी निवासी विवके, आकेडा के नारायण विहार निवासी राजीव, अमृत गिरी, निशांत, टीकाराम के रूप में हुई है। सेक्टर छह से हवलवार मनोज कुमार ने बताया कि रात को टीम गश्त पर थी। ठेके के पास पांच युवक शराब पीकर झगडा कर रहे थे। पुलिस ने सभी को अपने अपने घर जाने की बात कही। लेकिन उसके बावजूद वे अपनी हरकतो से बाज नही आए। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में पांचो को काबू कर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।













