अलवर रोडवेज डिपो: ड्यूटी ज्वाइन करवाने के लिए रिश्वत लेता दबोचा, 11 हजार रूपए बरामद

अलवर: करीब डेढ़ माह तक ड्यूटी पर नहीं आने वाले रोडवेज डिपो के ड्राइवर को ड्यूटी ज्वाइन कराने के लिए डिपो के चीफ मैनेजर कैलाश चंद मीणा ने 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। ड्राइवर ने 24 हजार रुपए पहले दे दिए थे। फिर 11 हजार रुपए मांगे तो एसीबी को शिकायत कर दी। सोमवार शाम को एसीबी ने डिपो के चीफ मैनेजर को उसके कार्यालय से रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि रोडवेज ड्राइवर करीब डेढ़ माह तक ड्यूटी पर नहीं आया था। जब ड्यूटी पर आया तो चीफ मैनेजर ने उसे ज्वॉइन नहीं कराया। इसके लिए रिश्वत मांगी गई। पहले ड्राइवर ने 24 हजार रुपए दे भी दिए। लेकिन 11 हजार रुपए और मांग लिए। इसके बाद ड्राइवर ने एसीबी को शिकायत कर दी।

सर्विस रिकॉर्ड सही चलता रहा:
एसीबी ने बताया कि रिश्वत इसलिए मांगी थी कि एक तो ड्यूटी ज्वाइन हो जाएगी। दूसरा सर्विस रिकॉर्ड सही चलता रहेगा। इसके अलावा चीफ मैनेजर ने रिश्वत लेने के बाद ड्राइवर को ऑफिस में ड्यूटी लगाने का आश्वासन भी दिया था।

11 हजार रुपए दिए तो ऑफिस से गिरफ्त में लिया:
सोमवार शाम को ड्राइवर ने चीफ मैनेजर को उसके चैंबर में ही रिश्वत की राशि थमाई। जैसे ही रिश्वत दी। एसीबी की टीम पहुंच गई। टीम को देखकर चीफ मैनेजर सकपका गया। उसकी जेब से राशि बरामद कर ली और गिरफ्तार कर लिया।