बावलः सुनील चौहान। जिले के बावल क्षेत्र के गांव गोविंदपुर बास से नेशनल लोंग जंप में गोल्ड मेडल लेकर जीता है नेशनल गेम का आयोजन भोपाल मध्यप्रदेश में हुआ. अभिषेक ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव का वह इलाके का नाम रोशन किया है वहीँ एक दूसरा मेडल रोहित कुमार 800 मीटर रेस में सिल्वर मैडल जीता है वही उनके स्वागत में गांव गोविंदपुरा से दादा भैया यूथ संगठन के द्वारा मेडल आने की खुशी में बनीपुर चौक बावल से गांव गोविंदपुर बास तक सम्मान यात्रा निकाली जिसमें ग्राम के वह समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
दादा भैया यूथ संगठन जगत सिंह ने बताया क़ि यह जिले के लिए गर्व का विषय है क़ि जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर जिस तरह से मैडल जीते है विशेष रूप से गांव के लिए भी सम्मान की बात है। इसमें केवल बच्चो ही नहीं बल्कि परिवार की भी बड़ी कठिन मेहनत है। सभी बधाई के पात्र है।
अभिषेक फोगाट के पिताजी शमशेर सिंह एक किसान हैं फिर भी बेटे ने बहुत मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है दादा भैया यूथ संगठन की तरफ से व समस्त ग्रामवासी में धारण अनिल सरपंच की तरफ से बच्चों को आशीर्वाद दिया गया वह बच्चों को उचित इनाम से पुरस्कृत किया गया।
गांव से दादा भैया यूथ संगठन की टीम जिसमें सतवीर सिंह जयप्रकाश एसत्य प्रकाश एयुद्धवीर सिंह एजगत सिंहए अजयए विनयएसुमंत कुमारए टिंकू ए सूबेदार पूर्ण सिंह एधर्मवीर सिंह एवीरेंद्र सिंह एहुकम सिंहए ओम प्रकाश एराम अवतारए देवेंद्र फोगाट व समस्त ग्राम वासियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया बच्चों के कोच रिटायर्ड सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार को गांव की तरफ से सम्मानित किया गया
उन्ही के प्रशिक्षण में इलाके के बच्चे खेलों में बढ़.चढ़कर रुचि दिखा रहे हैं और मेडल लेकर आ रहे हैं एक छोटे से गांव से एक गोल्ड मेडल नेशनल में आना बहुत बड़ी बात है