Dharuhera: पुलिस प्रशासन की ओर से बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित

balibal
धारूहेड़ा: पुलिस ​विभाग की ओर से रविवार को कापडीवास गांव में बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीन गांवो की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सैक्टर छह प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा ज्यादा से ज्यादा खेलो में भागीदारी की अपील की।सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपी चंडीगढ़ होटल से काबू, जानिए किसके इशारो पर की थी हत्याIMG 20231210 WA0083 उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन की ओर से गांव गांव जाकर एक ओर युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं रविवार को उनको व्यस्त करने के लिए गांवोंं में बालीबाल प्रतियोगिता करवाई जा रही है। रविवार को कापडीवास में बालीबाल प्रतियोगिता करवाई गई।Haryana: मानेसर नगर निगम चुनाव: ये वार्ड महिलाओं के लिए किए आरक्षित इस मौके पर कापडीवास, आकेड़ा व महेश्वरी की टीमों ने भाग लिया। पहला मेच कापडीवास ओर महेश्वरी में हुआ, जिसमे महेंश्वरी की टीम विजेता रही। दूसरा मेच महेश्वरी व आकेडा में हुआ। जिसमे आकेडा की टीम विजेता रही। थाना प्रभारी की ओर से टीम खिलाडियो को प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर कापडीवास के सरपंच खजान सिंह, महेश्वरी के पूर्व सरपंच योगेंद्र, मनोज प्रधान बेस्टेक, पूर्व ब्लॉक समति मेंबर राजू, एसआई सुरेंद्र, एसआई रविदत्त आदि मोजूद रहे।