धारूहेड़ा: भिवाड़ी से लगातार आ रहा रसायन युक्त पानी सेक्टरवासियों के लिए नासूर बना हुआ है। पानी को रूकवाने के लिए आरडब्लूए (RWA-Sector 4- Dharuhera) की ओर से रविवार 9 जुलाई को (Meeting on Sunday) मेन गेट के पास सुबह 8 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। प्रधान ने अपील की है जो पिछले मीटिंग में नही आए वे इस बार जरूर आए।
प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि अगर हमें इस समस्या का समाधान चाहिए तो एकजूट होना पडेगा। प्रशासन के सामने अपनी मांग रखने के लिए एकजूटता बहुत जरूरी है। इसी के चलते रविवार 9 जुलाई को मैन गेट पर बैठक रखी गई है।Rewari: पानी किल्लत से परेशान बेरली में महिलाए उतरी सडकों पर, एक घंटे लगाया जाम
पिछले चार साल प्रशासन की ओर जब भी पानी ज्यादा आता तो यही आश्वसन देकर टाल दिया जाता है कि बात की जा रही है। लेकिन आजतक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। अगर एकजूट होकर अपनी मांग प्रशासन तक नहीं पहुंचाई तो आने वाले समय में हम इस पानी से परेशान होकर सभी बेघर हो जाएंगें।
Haryana News: धारूहेड़ा की बेटी दिव्यांग पूजा यादव पेरिस में दिखाएगी दम
आरडब्लूए के मेंबर (RWA Team)
प्रधान: नरेंद्र यादव
उप्रप्रधान : मनीम सिंह
सचिव : भारत भूषण राणा
सहसचिव : हवा सिंह यादव
कोषाध्यक्ष : राजपाल
कार्यकारिणी मेंबर: रामनिवास, यशवंत सिंह, खेम चंद कोशिक व नरेश कुमार है।
प्रधान ने बताया कि सेक्टर चार में रह रहे सभी निवासी, आरडब्लूए की सदस्यता राशि देकर इसका स्थाई मेंबर बने तकि एकजूटता बनी रहे।