जारी रहेगा अभियान: त्योहार के चलते दुकानदार अतिक्रमण बढाने पर लगे हुए है। बार बार मुनादी के बावजूद अतिक्रमण बढता ही जा रही है। दीपावली तक रोजाना अभियान चलाया जाएगा। प्रवीण छिकारा, नपा सचिव धारूहेड़ा
Dharuhera: नपा ने अतिक्रमण करने वालो के काटे चालान
धारूहेड़ा: कस्बे में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ धारूहेड़ा नगर पालिका अधिकारियों ने बुधवार को भी चालान काटने का अभियान जारी रखा। इस दौरान नंदरामपुर बास रोड पर दुकानदारों, रेहड़ी, फड़ी वाले 20 से अधिक के चालान काटे।Rewari: ट्रांसफार्मर से क्वाईल व तेल चोरी
सफाई निरीक्षक विनय कोशिक का कहना है कि शहर में फिलहाल अतिक्रमण अधिक है। दुकानदार, रेहड़ी चालक चौक चौराहे, दुकान के आगे कई फीट तक अतिक्रमण कर आवाजाही में रुकावट पैदा करते हैं। दुकान से बाहर सामान रखकर रास्ता रोकने वालो के चालान काटे गए।
मंगलवार को भी दरोगा शंकर, तेजसिंह, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, राजबीर, वेदप्रिय आर्य, विकास ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान गया था। वहीं बुधवार को एक बार अभियान चलाते दुकानदारों के चालान करते हुए 4 हजार रूपए जुर्माना वसूला है।National Sports: कोयंबटूर में रिया यादव ने लहराया परचम