Dharuhera News: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में ” गुड टच बैड टच” पर वर्कशॉप का आयोजन
Dharuhera News: धारूहेड़ा में स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल कार्यशालाओं और सेमिनारों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकासहमेशा कुछ नया करने की ओर अग्रसर रहता है। इसी के तहत सोमवार को विद्यालय में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों को कार्यशाला के माध्यम से “गुड टच ” और “बैड टच “के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
अच्छा स्पर्श “और “बुरा स्पर्श “ के बारे में कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है बच्चों द्वारा अनुचित व्यवहार को पहचानना तथा उसके लिए ‘ना’ बोलना सीखना है। यह शिक्षा उनकी मासूमियत और अखंडता की रक्षा एक ढाल के रूप में करती है। Dharuhera News
विद्यालय की प्रधानाचार्या कल्पना यादव द्वारा इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई तथा बच्चों की सुरक्षा में इसे एक मजबूत कदम बताया। एकेडमिक डीन मीनू दुबे ने कार्यशाला आयोजकों का धन्यवाद करते हुए इसे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक अनिवार्य कदम बताया।
उन्होंने बच्चों को बिना डरे कोई भी अनुचित बात अपने माता-पिता से बांटने के लिए प्रेरित किया और किसी भी अजनबी पर भरोसा ना करने के लिए समझायाDharuhera Newsइस कार्यशाला के दौरान कक्षा दूसरी तक की अध्यापिकाएं तथा कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे। सभी ने इस कार्यशाला की प्रशंसा की।