प्रदूषण को लेकर कोई गंभीर नही: 25 अप्रैल को मकान नंबर 1541 के पास कूडा जलाया जा रहा था। उसी समय नपा सचिव को शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बीरी चौधरी, सेक्टर छह धारूहेडा
सामूदायिक केंद्र में कभी भी सफाई नहीं की जाती है। जब भी कूडे सफाई की शिकायत करते है तो कर्मचारी कूडे को एकत्रित करके आग लगा देते है। आग से सामूदायिक केंद्र में कई पेड जल गए है। अनिल भारद्वाज, सेक्टर छह धारूहेड़ा
बार बार कूडे जलाने की शिकायत की जा रही है। लेकिन कोई सुनवाई नही है। सेक्टर में एक जगह डंपिग यार्ड बनाया हुआ है। ज्यादा कूडा होते ही उसे उठाने की बजाय जला दिया जाता है। कूडे जलाने वालो पर कार्रवाई होनी चाहिए। कमलेश देवी, वार्ड 2 पार्षद
कुडा एकत्रित किया गया था। कूडे में आग लगाई गई हैं हमारा कर्मचारी तो मना कर रहा हैं पता किया जा रहा है कि कौन कूडे में आग लगा रहा है। प्रवीण कुमार, निरीक्षण सफाई कर्मचारी