Dharuhera news : भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाला प्रदूषित पानी रेवाड़ी के महेश्वरी के खेतों में पहुंच गया है। नाले का दूषित पानी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। हालांकि भिवाड़ी प्रशासन ने नाले में डंपर से मिट्टी डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन तेज बहाव व बारिश के कारण पानी ओवरफ्लो होकर महेश्वरी के खेतों में चला गया।
महेश्वरी गांव की दो बहनों पूजा और उनकी बहन ने इस कार्रवाई का विरोध किया। पूजा ने बताया कि पिछले दो साल से भिवाड़ी का रसायनयुक्त पानी उनके खेतों में आ रहा है। इससे फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी के सीईटीपी के पास नाला टूटा हुआ है। बार बार पानी उनके खेतो में पहुंच रहा है।Dharuhera news
दोनों बहनों ने भिवाड़ी दारा डाली गई मिट्टी को हटाने का प्रयास किया। जिससे इससे तनाव की स्थिति बन गई। भिवाडी प्रशासन ने ने फिर से मिट्टी डलवाई और पुलिस को बुला लिया। महिला पुलिस की मौजूदगी में दो घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।Dharuhera news
पूजा ने बताया कि पिछले साल भी प्रशासन ने फसल के नुकसान की भरपाई का वादा किया था। मगर न तो मुआवजा मिला और न ही समस्या का समाधान हुआ। बार बार में भिवाडी का काला पानी खेतों में पहुंच रहा है लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नही कर रहा हैं।

















