Dharuhera News: पुलिस विभाग (Haryana Police) की ओर से हरियाणा उदय मुहिम के तहत शुक्रवार को आकेडा में वालीवाल प्रतियोगिता volleyball competition आयोजित की गई। चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर स्पोर्ट आयोजक इंस्पेक्टर अनूप यादव व सैक्टर छह सह प्रभारी एएसआई रविकांत ने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा ज्यादा से ज्यादा खेलो में भागीदारी की अपील की।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से गांव गांव जाकर एक ओर युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उनको व्यस्त करने के लिए गांवोंं में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है।
Haryana Budget: हरियाणा में किसानों का होगा कर्ज माफ, CM खट्टर ने बजट में की घोषणा
शुकवार आकेडा स्कूल ग्राउड में volleyball competition करवाई गई। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या सुवेरा यादव आकेडा के सरपंच अशोक कुमार, पूर्व ब्लॉक समिति मेंंबर कृष्ण यादव, पूर्व सरंपच बबलु, लक्ष्मीनारायाण, पूर्व सरपंच आकेडा प्रेम यादव, सुरेश कुमार अदि मोजूद रहे।
















