Dharuhera news: मतदाता सूची में है खामिया तो 30 जुलाई तक करे उपायुक्त के पास अपील

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। नगरपालिका की ओर से मतदाता सूची में कुछ खामियां सामने आई है। नपा की ओर से जारी ड्राफट सूची के बाद 111 मतो को लेकर ​रिटनिंग अधिकारी एसडीएम को शिकायत दी गई है। जिन शिकायतों का निपटारा नही हो पाया है, वो 30 जुलाई तक उपायुक्त को अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते है।
गौरतलब है कि नपा के चेयरमैन कंवर सिंह की मा​र्कशीट अयोग्य करार होने के चलते दोबारा से चेयरमैन के चुनाव होने है। चुनाव करवाने की तैयारियों को लेकर नपा की ओर से 17 वाडों की नई मतदाता सूची जारी थी। मतदाता सूची के चलते समाजसेवी  रंजन राव की ओर से वार्ड 8 में 18 मतों को दूसरी वार्ड में ट्रांसफर करने तथा 93 मत काटने के लिए एसडीएम को अपील की थी। उनका आरोप है कि वार्ड 8 में 93 मत ऐसे है जिनका नाम इस वार्ड में दिखाया गया है जो कि धारूहेडा के निवासी ही नहीं है। कई सालों पहले किराये पर रहकर मत बनाया दिए गए थे, जो आजकल कही ओर रह रहे है। ऐसे में ऐसे मतदाताओं के नाम वार्ड 8 से हटाए गए।
उपायुक्त के पास कर सकते है अपील: मतदाताओ को लेकर जिनकी कोई शिकायत है तथा एसडीएम की ओर से अगर सुनवाई नहीं की गई है तो 30 जुलाई तक अपनी शिकायतें उपायुक्त के पास कर सकते है। इस बार केवल वार्ड आठ से ही कुछ शिकायतें मिली है।
अनिल कुमार, नपा सचिव, धारूहेडा