Dharuhera: अवैध हथियारों का गढ बनी औद्योगिक नगरी
Dharuhera: औद्योगिक कस्बे में धडल्ले से अवेध हथियार पहुंच रहे है। अपराध शाखा- धारूहेड़ा (CIA Dharuhera) अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए (Rewari News) आरोपी की पहचान यूपी के जिला सम्भल के गांव राजपुर बहजोई निवासी शिशपाल मीणा उर्फ़ शिशपाल सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रवेश त्यागी निवासी नियर हनुमान मन्दिर रई थाना छप्पार जिला मुज्जफरनगर उतर प्रदेश हाल संतोष कलोनी धारूहेडा जो अपने पास अवैध देशी कट्टा रखता है । वह बिजली बोर्ड के सामने बास रोड पर खड़ा हुआ है। जो हथियार बेचने की फिराक में है। टीम ने रैड मार उसे काबू किया तथा जब उसकी चैकिंग की तो उसके पास एक अवैध देशी कट्टा व 2 जिन्दा रोंद को बरामद हुए।
जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में शस्त्र (Dharuhera news) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी प्रवेश त्यागी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
जो पूछताछ में आरोपी प्रवेश त्यागी ने बताया कि वह अवैध हथियार यूपी के जिला सम्भल के गांव राजपुर बहजोई निवासी शिशपाल मीणा उर्फ़ शिशपाल सिंह के पास से लेकर आया था। पुलिस ने मंगलवार को उसे भी काबू कर लिया है।
तहतक नहीं जाती पुलिस: आरोपी यह हथियार कहां से लाया। कितने सालो से यह काम कर रहा हैं किसके माध्यम ये अवैध हथियार लाकर बेचे जा रहे है। इन सब सवालो के लिए पुलिस प्रयास ही नही करती। यहीं कारण है ये खेल खत्म नहीं हो रहा है। पिछले दो माह में छह लोग अवैध हथियार के साथ पकडे जा चुके है।