Dharuhera: औद्योगिक कसबे में चोरियों पर अंकुश नही लग पा रहा है। दो दिन पहले धारूहेड़ा एक निर्माणाधीन कंपनी से सामान चोरी कर ले गए थी वही बीती रात आलमगीरपुर से सिदी विनायक फर्म से लाखों रूपए का सामान चोरी कर ले गए। जबकि यहां पर देखरेख दो कर्मचारी व रात के लिए चोकीदार भी लगाए हुए है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में आलमगीरपुर (राजपुरा) के पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह सिदी विनायक फर्म मे पार्टनर है तथा अपने खेत में फैक्ट्री बना रहे है । जिसमे निर्माण का कार्य चल रहा है ।
जब वे कंपनी आए तो 16 पाईप, रोड 4 फुट के फरमे 4 पाईप, पाईप फोलडिंग 16 वीस, लगभग 900 kg सरीये, 24 इंच बोल्ट की पेटी-3, जीने की प्लेटे, जीने की पेडी 20 पीस समान चोरी होना पाया गया
मैनेजर व चौकीदार तैनात: देखरेख के लिए राजपुरा निवासी सवाचन्द, लुखी निवासी सत्यवान व यूपी के हुसेना हमीरपुर के रहने वाले भगवानदास को चौकीदार रखा हुआ है।
तीन लोगो की होने के बावजूद सामान चोरी होना बहुत ही गंभीर है। उनका आरोप है इस चोरी में ये लोग भी शामिल है। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है