Dharuhera: खरखड़ा गांव में सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग, CM Nayba Saini को भेजी शिकायत

खरखड़ा गांव में सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग, अब सीएम के दरबार पहुंचा मामला
खरखड़ा गांव में सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग, अब सीएम के दरबार पहुंचा मामला

Dharuhera: दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा के पास गांव के नाम का सांकेतिक बोर्ड नहीं ​है। जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है। सांकेतिक बोर्ड लागने की मांग को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियो ने पीडब्लूडी व  (PWD & DC ) उपायुक्त को पत्र भेजा है।

भेजे गए पत्र के माध्यम से रविंद्र कुमार, पूनम ने बताया कि गांव खरखड़ा में गर्वनमेंट कालेज, आईटीआई, स्कूल पुलिस रेंज तथा गांव एनएच 48 पर स्थित है। गांव की आबदी 7000 के आस पास है। परन्तु एनएच 48 पर खरखड़ा बस स्टॉप पर खरखड़ा के नाम का कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ है। कॉलेज , आईटीआई में रोजाना 1000 से अधिक विधार्थी पढ़ें आते है।

रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूह, पलवल से पुलिस रेंज में लोगो का आना जाना लगा रहता है। खरखड़ा बस स्टॉप पर दोनों तरफ खरखड़ा के नाम का बोर्ड लगाया जाए। ताकि आने वाले यात्रियों को खरखड़ा बस स्टॉप का पता चल सके।

कई बार शिकायत सुनवाई नही: सबसे अहम बात यह है इस बोर्ड को लगाने के​ लिए पहले भी कइ बार लेटर भेजे जा चुके है, लेकिन अधिकारी बिल्कुल गंभीर नहीं है। परेशान होकर अब छात्राओ ने सीएम मनोहर लाल को टविट किया है ताकि सुनवाई की जा सके।