Dharuhera crime : बास रोड स्थित संतोष कॉलोनी Ward 16 में शनिवार दोपहर एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर (Suicide in Rewari) आत्महत्या कर ली। दोनों के शव किराये के कमरे में एक ही फंदे से लटके मिले। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच की। बेड पर रखी नोटबुक में दो लाइन का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं और उन्हें एक साथ एक ही कफन में दफनाया जाए। साथ ही अपने सारे सामान को महिला के छोटे भाई को देने की बात लिखी गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक 25 वर्षीय राजकुमार और 22 वर्षीय हाली मध्य प्रदेश के सागर जिले के बरपानी गांव के रहने वाले थे। दोनों की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और पिछले तीन साल से संतोष कॉलोनी में किराये पर रह रहे थे। राजकुमार भिवाड़ी की एक फैक्ट्री में श्रमिक के रूप में काम करता था। उसके पिता, मां और छोटा भाई भी इसी कॉलोनी में स्वयं के घर में रहते हैं। जिस मकान में दंपत्ति किराये पर रह रहा था, उसी में दो और कमरे श्रमिकों को किराये पर दिए हुए थे।Dharuhera crime
शनिवार दोपहर कमरे में कोई हलचल न होने पर एक पड़ोसी ने खिड़की से झांककर देखा तो दंपत्ति एक साथ फंदे से झूलते मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में पाया कि शादी के पांच साल बाद भी दोनों को संतान नहीं थी, जिससे वे काफी समय से तनाव में रहते थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे अन्य कारणों को भी खंगाला जा रहा है।
धारूहेड़ा थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट मिलने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस परिवारजनों और पड़ोसियों से जानकारी जुटा रही है। मामला संवेदनशील होने के कारण विस्तृत जांच जारी है।

















