Dharuhera: टूटी सडक ने रोकी रफ्तार, 15 सेकिंड में कैसे हो Bhagat Singh चौक पार

BHAGET CHOWK

पीडब्लूडी के  के दायरे में आता है भगत सिंह चौक, सिंगनल लाईट लगाने को लेकर उठे सवाल
Dharuhera:  कस्बे के भगत सिंह चौक  (Bhagat Singh Chowk Dharuhera) पर भले ही नपा ने अपने बजट से सिंगनल लाईट लगा दी हो, लेकिन चौक पर बने गड्ढों को लेकर कोई गंभीर नही है  । सिंगल लाईट पर महज 15 सैकिंड टाईम तय किया हुआ है, जिससे सडक पर बने गड्ढो को लेकर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है तथा चालक परेशान रहते है।

बता दे कि कस्बा धारूहेड़ा  Dharuhera का भगतसिंह चौक  पीडब्लूडी के दायरे के बावजूद नपा ने   ट्रैफिक सिंगनल लाइट लगवा दी है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो के चालान भी किये जा रहे है। लेकिन चौक पर बने गड्ढो के चलते लोग परेशान है। जब लोग नपा को शिकायत करते है तो नपा अधिकारी पीडब्लूए का मेटर बताकर पल्ला झाड लेती है।

दुकानदारों का आरोप है कि नपा ने  15 लाख रूपए खर्च करके सिंगनल लाईट  तो लगवा दी,  इतना ही नही 15 साल से चौक के सोंद्रियकरण को लेकर नपा गंंभीर नहीं है। पिछले 15 साल में कई बार प्रस्ताव पास हुआ, लेकिन न तो चौक को  चोडा किया तथा न ही सोंद्रियरण हुआ ?
………….

gopal tiwadiसिंगनल के नियम तोडते ही चालान तो आन लाईन पहुंच रहे है,  इस चौक को चोडा नहीं किया गया है।  जगह जगह गड्ढे बने हुए है, इनकी ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
गोपाल तिवाडी, सेक्टर छह
………..

Rajender singhरैड सिंगनल होने पर वाहन चालक वाहनों को चौक पर खड़ा कर देते है ऐसे में दूसरे साईड से निकलने वाले वाहन नहीं निकल पाते है। मार्किंग नहीं होने से वाहनो को रोकने का कोई स्थान तय नहीं है।
राजेंद्र , धारूहेड़ा
……………..

sajan
Oplus_131072

चालान  करके पुलिस अपनी कमाई कर रही है। चौक को चोडा करने के लिए नपा टीम गंभीर नही है। पिछले 15 साल से कई बार कई बार प्रस्ताव पास हुए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सज्जन, पूर्व प्रधान  आडब्लूए सेक्टर चार

 

PARVEEN CHIKARAसडक का दायरा पीडब्लूए में आता है। चौक के सोद्रियकरण के लिए सारी प्रकिया तैयार है, लेकिन आचार संहित लगने से टैंडर कार्य रूक गया है। जल्दी इसका सोद्रियकरण करवाया जाएगा।
प्रवीण छिकारा, नपा सचिव धारूहेडा