Haryana news: धारूहेडा- तावडू -सोहना रोड होगा फोरलेन, मिलेगी जाम से राहत, सफर होगा आसान
हरियाणा: धारूहेडा तावडू सोहना वालो के लिए बडी खुशी की खबर है. करीब 33 किमी के इस मार्ग पर अब फोर लेन सड़क बनेगी। रोजाना इस मार्ग से करीब 50 हजार वाहन आये दिन गुजरते है तथा जाम से लोग झूज रहे है.Murder in Haryana: करनाल में पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर पुलिस के उड गए होश
सड़क को फोर लेन करने की प्लानिंग के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से कंसल्टेंट भी नियुक्त कर दिया गया है, जो जल्द ही इस रोड की डीपीआर (डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करेगा। रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकेगा। फिलहाल मौजूदा समय में यह रोड 10 मीटर चौड़ी सिंगल सड़क है।
अतिक्रमण बनेगा बाधा: इस मार्ग पर जगह जगह अतिक्रमण किया हुआ है. ऐसे मे सडक के चोडा करने से पहले अतिक्रमण हटाना जरूरी है. ठेकेदार की ओर से संंबंधित विभाग को अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है ताकि इसे चोडा किया जा सकेा