Rewari: बिजली किल्लत को लेकर धारूहेडा में लगाया जाम

ramjas nager

धारूहेडा: बिजली की कटौती में सुधार नहीं होने पर कालोनी वासियो से गुस्सा फूट पडा. कालोनी वासियो ने रामजस नगर के निकट पत्थर डालकर जाम लगा दिया। सूचना के पश्चात पहुंचे थाना प्रभारी ने अपने फोन से निगम अधिकारियों से बातचीत कराकर जाम खुलवाया।IMD Alert: हरियाणा के कई जिलो में होगी झमाझम बारिश

लोगो ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से कटौती बहुत अधिक बढ़ गई है। लंबे कट लगाए जा रहे हैं जिसकी वजह से इनवर्टर सिस्टम तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। नंदरामपुरबास रोड स्थित कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति भी गड़बड़ाई हुई है।

नहीं हो रहा समाधान- बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीे होने से परेशान लोगो ने बास रोड पर जाम लगा दियाा नागरिकों ने निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की,

जिसके पश्चात थाना प्रभारी ने अपने मोबाइल से अधिकारियों से बातचीत की जिसमें उन्होंने तकनीकी कामकाज की वजह से कटौती बताते हुए कहा कि इसमें त्वरित सुधार कर दिया जाएगा। इसके बाद नागरिकों ने जाम खोल दिया। जाम लगाने के कुछ समय बाद बिजली आ गई थी।

Rewari: श्री श्याम जयकारो से धारूहेडा से रवाना हुआ श्याम भगतो का जत्था
मेंटेनेंस का काम जारी: एसडीओ
रामजस नगर सहित अन्य आसपास की कॉलोनियों की सप्लाई खरखड़ा सब स्टेशन से की हुई है। फिलहाल कुछ स्थानों के साथ पॉवर हाउस में मेंटेनेंस कार्य की वजह से कटौती की जा रही है और अब आपूर्ति सुचारू कर दी है।
-रविंद्र सिंह, एसडीओ, धारूहेड़ा।