Rewari News : पंचायतों में ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल लागू करने पर सरपंचों की नाराजगी अब विरोध का रूप लेती जा रही है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) कार्यालय मसानी में ठे सरपंचों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया तथा कार्यालय गेट पर ताला लगा दिया।
बीडीपीओ कार्यालय में सुबह सरपंचइकट्ठा हुए। सभी ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया । सरपंचों ने कहा कि राइट टू रिकॉल योजना से गांवों में भाईचारा समाप्त हो जाएगा। सरपंच पद को लेकर विवाद बना रहेगा। अगर सरपंच विवादों में ही उलझा रहेगा तो वह गांव का विकास कैसे करवा पाएगा। ई-टेंडरिंग प्रणाली भी विकास कार्यों को तेजी से करवाने में बाधा बनेगी।Rewari News
सरपंचों ने कहा कि गांव की समस्याओं के समाधान के लिए सरपंचों को तुरंत फैसला कर समस्या के समाधान के लिए काम शुरू करवाना पड़ता है। अब नियम बनाया गया है कि अगर दो लाख से अधिक का काम होगा तो उसका टेंडर होगा। जिसमें काफी समय बर्बाद होता है। सरपंचों व पंचों ने सरकार से मांग की कि दोनों योजनाओं को वापस लिया जाए।
सरपंचो ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने हमारी मांगे हीं मानी तो इसका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर आकेडा के सरपंच अशोक, ततारपुर से रामचंद्र, मालाहेडा से महेश, बीना देवी, प्रियका, रामौतार आदि मौजूद रहे।