Rewari: 1.42 करोड रूपए खर्च के बावजूद कूडा उठवाने के लिए तरस रहे धारूहेड़ा के लोग. Video
धारूहेड़ा: कस्बे में डोर टू डोर कूड़ा उठाने लिए 1.42 करोड रूपए खर्च करने के बावजूद कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। वार्ड चार व मार्कट के लोग कूडे का नियमित उठान नहीं होने से परेशान हैफ लोगो का आारोप है मार्कट में पिछले एक सप्ताह से टैंपो नही आया है। वही वार्ड चार में 20 दिन मे केवल चार बार ही टैंपो आया है।MGNREGA: धांधली पर शिंकजा, अब मजदूरों को ऐसे मिली मजदूरी, सरपंचों की उडी नींद
बता दे कि नपा की ओर से डोर टू डोर कूडा उठाने लिए 1.42 करोड रूपए टैंडर दिया हुआ हैं। टैंडर के चलते हर कालोनियो से ठेकेदार की ओर से कूडा उठाया जाना है। वार्ड चार की छोटी गलियो के लिए टैंपो लगाया हुआ है। पिछले बीस दिस ने कूडा लेने के लिए टैंपों नियमित नही आ रहा है। गुस्साए लोग लोग पार्षद को ताने देते है। मजबूरी में लोग प्राइवेट कूडा उठाने वाले को पैसे देकर कूडा उठवा रहे है।
…………
नपा की ओर गारवेज चार्ज हर महीने लिया जा रहा है, लेकिन कूडे उठान को लेकर गंभीर नही है। पिछले 20 दिन में तीन बार टैंपो आया है। कूडा आफत बना हुआ हैं।
किशन चंद, बाजार धारूहेडा
………..
बार बार शिकायत पर वार्ड चार में कूडI (Garbage) लेने के लिए टैंपो नही आ रहा है। कूडा उठान नही होने से लोग परेशान है। दिन कूडा डस्टबीन मे पडा रहने से दुर्गंध आ रही है।
सतू सैन, वार्ड चार
…………
HaryanaNews: डिपों में बसें ही नही, सीइटी परीक्षार्थियो को बसें उपलब्ध करवाना बना चुनौती
कूडा उठाने के लिए चेयरमैन, ठेकेदार, सफाई सुपरवाईजर को बार बार शिकायत की जा रही है। लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे मेंं टैंडर देने का क्या फायदा।
राजकुमाार, वार्ड 4 पार्षद
………
कूडा उठाने वाला लापरवाही बरत रहा है। इस मुद्दे को हाउस मिटिंग के उठाया गयाा था। अब दोबारा से इस मुद्दे को उठाया जााएगा ताकि कूडा नियमित उठाया जा सके।
अजय जांगडा, उपचेयरमैन नपा