रेवाड़ी में हुई बूंदाबांदी के बावजूद एक्यूआई खतरनाक, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

BW2811DH03

धारूहेड़ा: बूंदाबांदी से भी औद्योगिक नगरी में प्रदूषण कम नहीं हो रहा। दीपावली के बाद से लगातार हवा जहरीली बनी हुई। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियोंं का कहना है आज हुई बारिश का कल प्रभाव होगा। BW2811DH03

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी डेली बुलेटिन के अनुसार सोमवार शाम चार बजे तक धारूहेडा का खराब श्रेणी के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 337 दर्ज किया गया। जो रविवार को दर्ज एक्यूआई 340 से कुछ कम है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। MOUSAM

इसके अलावा कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। बावजूद हवा की रफ्तार कम रहने से प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं आया। हालांकि उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुछ हद तक आसमान साफ रहेगा और तेज गति से हवा चलने की भी उम्मीद है। ऐसे में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर राहत वाला हो सकता है।

एक्यूआई रहता खतरनाक: पिछले कई दिनो से एक्यूआई 300 से ज्यादा ही चल रहा है। लोगो को उम्मीद थी कि सोमवार को हुई बारिश से प्रदूषण से राहत मिलेगी, लेकिन शाम चार बजे तक प्रदूषण खतरनाक ही बना हुआ था। सोमवार को भिवाडी का एक्यूआई चार बजे 386 जबकि धारूहेड़ा को 337 रहा। जो स्वास्थ्य के लिए घातक ही है।