Haryana news: आंगवाडी यूनियन की वार्ता आज, मांगे नहीं मानी तो12 को होगा जेल भरो आंदोलन

रेवाडी: एआईयूटीयूसी से संबंधित आंगनबाड़ी यूनियन का धरना एक महीने से शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में जारी है। जिले में यह धरना जिला प्रधान तारा देवी के नेतृत्व में चल रहा है। आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना है कि 2018 के धरने के दौरान किए गए वादे सरकार ने अभी तक लागू नहीं किए हैं और अब तीन बार हुई वार्ता में भी सरकार अपने वादों से मुकर रही है।
मदद मांगना पडा महंगा, रेवाडी की युवती से गैंग रैप
जिला प्रधान ने कहा कि उनकी सरकार से कोई बड़ी मांग नहीं है, बल्कि सरकार के पहले किए हुए वादों को ही लागू करवाना चाहती है। प्रधान ने बताया कि 10 जनवरी को सरकार से राज्य प्रतिनिधियों की वार्ता है।
Vaccination : बूस्टर डोज लगेगी आज 31 स्थानो पर. जानिए कौन कौन लगवा सकते है ये डोज
यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे 12 जनवरी को जेल भरो आंदोलन करेंगी। प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कर्मी 12 जनवरी को गिरफ्तारियां देंगी। इस मौके पर बबीता, आशा, निर्मला, अनीता, सुमित्रा, माया, सुशीला, संतरा, सविता व शारदा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद रहीं।