Haryana: बिजली बिलों को जलाकर किया प्रदर्शन, आप ने निकाली रेवाड़ी में पद यात्रा
रेवाड़ी: ऐतिहासिक मोती चौक पर बिजली बिलों को जलाकर आप कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। सरकार से दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज पर प्रति 2 महीने के घरेलू बिजली बिलों पर 24 घंटे 600 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की।Rewari: खेरथल तिजारा DC को NHAI ने भेजा नोटिस
बिजली के बिलो की कॉपी जला जताया रोष
बिजली की समस्या और ज्यादा बिल को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ प्रदर्शन किया गया। साथ ही शहर में बिजली पदयात्रा भी निकाली गई और ऐतिहासिक मोती चौक पर बिजली बिलों की कॉपी जलाई गई।
शहर के मुख्य बाजारों भाड़ावास रोड, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चोक, गोकल गेट, रेलवे चौक, सर्कुलर रोड, कानोड़ गेट, जीवली बाजार में नारेबाजी करते हुए पदयात्रा निकाली गई। पद यात्रा में जमकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।Rewari : रिश्ते में खून : बेटे ने ही की थी रात को बाप की हत्या
ये रहे मौजूद: इस मौके पर मदन सिंह, रेखा दहिया, अभिषेक झांब, सचिन यादव, मनोज अन्ना, रविन्द्र बदलियां, एडवोकेट मुकेश रघुनाथपुरा, नरेश चौधरी, ललित मेहरा, महेश यादव, संतोष यादव, संजय रोहिल्ला समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।